पूर्व CM अशोक गहलोत के PSO पर SI पेपर लीक का आरोप, पिता-पुत्र गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में एसओजी ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, गिरोह के और सदस्यों के नाम सामने आने की उम्मीद।
- राजस्थान SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के PSO रह चुके हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।
- आरोप है कि राजकुमार यादव ने अपने बेटे भरत यादव को परीक्षा पास कराने के लिए पेपर लीक करने वाले गिरोह से प्रश्नपत्र खरीदा था।
- बेटे ने नकल करके लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन फिजिकल टेस्ट में पैर फ्रैक्चर होने के कारण वह चयन प्रक्रिया से बाहर हो गया था।
समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 10 अगस्त 2025: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में पता चला है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) रह चुके हैडकांस्टेबल राजकुमार यादव ने अपने बेटे के लिए परीक्षा का पेपर खरीदा था। इस मामले में SOG ने राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार यादव ने आरोपी कुणाल पांड्या से सौदा कर SI भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र खरीदा था। कुणाल पांड्या को कुछ दिन पहले ही SOG ने पकड़ा था और पूछताछ में उसने यह पूरा राज खोल दिया। पांड्या ने बताया कि परीक्षा से पहले राजकुमार यादव ने यह पेपर हासिल किया और अपने बेटे भरत यादव को उपलब्ध कराया।
बताया जाता है कि भरत यादव ने परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र पढ़कर लिखित परीक्षा दी और नकल के बल पर पास भी हो गया। हालांकि, परीक्षा परिणाम आने के बाद उसका चयन आगे नहीं हो सका क्योंकि फिजिकल टेस्ट से पहले उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया।
यह खुलासा तब हुआ जब SOG ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए पेपर लीक गैंग के सदस्य कुणाल पांड्या से पूछताछ की। पांड्या ने राजकुमार यादव का नाम सामने लाया और कहा कि उसने खुद पेपर बेचने का सौदा किया था। इसके बाद SOG ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि राजकुमार यादव, पूर्व CM अशोक गहलोत की सुरक्षा में PSO के तौर पर तैनात रह चुके हैं। उस समय उनकी छवि एक भरोसेमंद पुलिसकर्मी के रूप में जानी जाती थी, लेकिन अब उन पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने राजकुमार यादव के घर पर दबिश दी और कई दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
SOG अधिकारियों का कहना है कि पेपर लीक मामले में अभी और गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि इस गैंग का नेटवर्क राज्य के कई जिलों में फैला हुआ है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क ने लाखों रुपये में पेपर बेचे थे और कई उम्मीदवारों को अवैध तरीके से पास कराया था।
राजस्थान में SI भर्ती 2021 का पेपर लीक मामला लंबे समय से सुर्खियों में है। इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद SOG ने जांच शुरू की थी। अब तक इस मामले में कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस का दावा है कि वह इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने के करीब है।
SOG ने साफ किया है कि दोषी चाहे पुलिस विभाग में हो या बाहर, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव से गहन पूछताछ जारी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।