मंगल पांडे जयंती: लोकतंत्र और अधिकारों पर चर्चा

रामपुर में शहीद मंगल पांडे की जयंती मनाई गई, लोकतंत्र बचाने का संकल्प

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • कांग्रेस ने शहीद मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • नेताओं ने कहा कि मौजूदा दौर में लोकतंत्र और संविधान पर ‘हमले’ हो रहे हैं।
  • मंगल पांडे के साहस को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का प्रतीक बताया गया।

समग्र समाचार सेवा
रामपुर, 21 जुलाई 2025: रामपुर में 19 जुलाई को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और 1857 की क्रांति के अग्रदूत शहीद शिरोमणि मंगल पांडे जी की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गांधी समाधि स्थल पर हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को मौजूदा समय में लोकतंत्र और अधिकारों की रक्षा के लिए और भी प्रासंगिक बताया।

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आह्वान

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, श्री संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश पर ब्रिटिश हुकूमत का शिकंजा कस रहा था, तब मंगल पांडे ने ही पहला क्रांतिकारी स्वर बुलंद किया था। उन्होंने कहा कि आज जब देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चौतरफा हमला हो रहा है, संविधान को दरकिनार किया जा रहा है और संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, तब मंगल पांडे की शहादत हमें सिखाती है कि अन्याय के विरुद्ध चुप रहना भी एक अपराध है। श्री कपूर ने आज के युवाओं से अपील की कि यदि वे अपने अधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें मंगल पांडे जैसे साहस और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है। उनका बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि हमें अपने देश की गरिमा और अपनी अस्मिता के लिए हमेशा आवाज उठानी चाहिए।

स्वतंत्रता की पहली मशाल थे मंगल पांडे

जिलाध्यक्ष ‘निक्कू पंडित’ प्रमिल कुमार शर्मा ने मंगल पांडे को सिर्फ एक सिपाही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता की पहली मशाल बताया। उन्होंने कहा कि 1857 में अपनी जान की परवाह किए बिना अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाकर, मंगल पांडे ने भारत में आजादी की नींव रखी थी। ‘निक्कू पंडित’ ने जोर देकर कहा कि आज जब सत्ता के नशे में चूर सरकारें संविधान से खिलवाड़ कर रही हैं, ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी मंगल पांडे के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प दोहराती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मंगल पांडे के दिखाए रास्ते पर चलकर लोकतंत्र और भाईचारे की रक्षा करें।

धर्म और जाति से ऊपर उठकर बलिदान

एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान “बब्लू” ने शहीद मंगल पांडे के बलिदान को धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि आज हमें उनके उस समावेशी विचार को आत्मसात करने की जरूरत है, जो भारत को एकजुट करता है। “बब्लू” ने वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश के अल्पसंख्यकों, दलितों और गरीब तबकों पर जो दबाव है, उसका मुकाबला हमें मंगल पांडे की तरह निडर होकर करना होगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग से एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ खड़े होने की अपील की।

शहीदों के रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

शहर अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ हारून खां ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों को केवल याद करने से नहीं, बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की शुरुआत की थी, और आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र, भाईचारे और न्याय की रक्षा करें। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मंगल पांडे के बलिदान से प्रेरणा लेकर हर अन्याय के खिलाफ संघर्षरत रहेंगे।

1857 की क्रांति: आज की पीढ़ी के लिए चेतना

जिला महासचिव और मीडिया कॉर्डिनेटर उमेश दुबे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि 1857 की क्रांति आज की पीढ़ी के लिए सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि एक जीवंत चेतना है। उन्होंने मंगल पांडे के साहस की मिसाल देते हुए कहा कि उन्होंने न तो कोई चुनाव लड़ा, न कोई मंच बनाया, लेकिन उनके एक कदम ने एक क्रांति जगा दी। दुबे ने कहा कि आज जब सच बोलने वालों की आवाज दबाई जा रही है, तो हर युवा को मंगल पांडे बनने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता को उस चेतना से जोड़ने का संकल्प लेती है।

कार्यक्रम से पूर्व, वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेसजनों ने शहीद मंगल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण किया, पुष्प अर्पित किए और मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरसलान अली खान, जिला उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, साहिर रजा खान, वसीक अली, जमील मियां, मोहम्मद इरफान अंसारी, निज़ाम पाशा, जिला महासचिव/कार्यालय प्रभारी शकील मंसूरी, मोहम्मद रफी, वकील अहमद, इरफान पाशा, सैदनगर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ खां, शहर उपाध्यक्ष नोमान खान, आशुतोष रस्तोगी, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव आमिर कुरैशी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कलीम अहमद, अय्यूब अल्वी, फैज़ान अल्वी, सेवादल जिलाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.