ईस्ट हॉलीवुड में कार भीड़ पर चढ़ी, 30 घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लॉस एंजेलेस,19 जुलाई – लॉस एंजेलेस के ईस्ट हॉलीवुड इलाके में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ्तार कार अचानक भीड़ पर चढ़ गई। यह हादसा सैंटा मोनिका बुलेवार्ड पर हुआ, जहां एक नाइटक्लब के बाहर काफी संख्या में लोग खड़े थे। लॉस एंजेलेस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) ने बताया कि हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 5 की हालत बेहद गंभीर है, 8-10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 10-15 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

LAFD के अनुसार, फिलहाल घायलों की प्राथमिक जाँच , इलाज और अस्पतालों में शिफ्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर डिपार्टमेंट के पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर कैप्टन एडम वैन गर्पन ने बताया कि “एक निसान वर्सा नामक कार ने नाइटक्लब के बाहर खड़े लोगों को टक्कर मारी। उस समय लोग नाइटक्लब में एंट्री के लिए लाइन में खड़े थे। पास में ही एक टैको ट्रक और वैलेट स्टैंड भी मौजूद था, जिसे कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए तहस-नहस कर दिया।”

गर्पन ने बताया कि अधिकांश पीड़ित महिलाएँ  थीं जो दोस्तों के साथ नाइटलाइफ एन्जॉय करने आई थीं। लोग बाहर लाइन में खड़े थे, कुछ लोग टैको खाने के लिए रुके थे, तभी अचानक तेज़ गति से आती कार ने सभी को रौंद डाला।

हैरानी की बात यह है कि घायलों में से एक को गोली लगने की भी पुष्टि हुई है, जिससे इस हादसे के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद क्लब के भीतर से कई लोग बाहर दौड़े और घायलों की मदद करने लगे। स्थानीय अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटरों में घायलों को भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया हमला।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.