समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम 13 जुलाई -गुरुग्राम की 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के तीन दिन बाद, उनकी करीबी दोस्त और टेनिस खिलाड़ी हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
हिमांशिका ने कहा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। उसे पांच गोलियां मारी गईं, जिनमें से चार उसके शरीर में लगीं। वह पिछले कई वर्षों से मानसिक दबाव में जी रही थी। उसके पिता दीपक हर बात पर नियंत्रण रखते थे – उसके कपड़ों, दोस्तों, फोन कॉल्स, हर चीज़ पर। राधिका की सफलता कुछ लोगों को खटक रही थी, उन्हीं की बातों में आकर उसके पिता ने ये भयानक कदम उठाया।”
हिमांशिका के अनुसार, राधिका के घर का माहौल बेहद संकीर्ण और दबावपूर्ण था। “वो जब शॉर्ट्स पहनती या लड़कों से बात करती तो घरवाले उसे शर्मिंदा करते थे। उसकी आज़ादी उन्हें रास नहीं आती थी। उसने अपनी मेहनत से टेनिस में करियर बनाया, यहां तक कि खुद की अकादमी शुरू की, लेकिन उसे कभी सराहा नहीं गया।”
हत्या गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, राधिका को पीठ में तीन और कंधे में एक गोली लगी थी। अस्पताल ले जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। शुक्रवार को उसके पैतृक गांव वज़ीराबाद में अंतिम संस्कार किया गया।
हिमांशिका ने आगे बताया, “हम 2012-13 से साथ खेल रहे थे। राधिका बेहद रिज़र्व थी, क्योंकि घर के सख्त नियमों के कारण वो किसी से खुलकर बात नहीं कर पाती थी। वीडियो कॉल पर भी उसे दिखाना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है। उसके अपने घर में आज़ादी नहीं थी।”
कुछ अफवाहें इस हत्या को ‘लव जिहाद’ से जोड़ रही थीं, जिन्हें हिमांशिका ने पूरी तरह खारिज कर दिया। “लोग बिना सबूत के बात कर रहे हैं। उसका किसी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। वो अकेली थी और घर की कैद में थी।”
पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है। आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और बचे हुए कारतूस जब्त कर लिए गए हैं।
पुलिस को राधिका और उसके कोच अजय यादव के बीच एक व्हाट्सऐप बातचीत मिली है, जिसमें राधिका ने विदेश जाने और घर छोड़ने की इच्छा जताई थी। कंधे की चोट के बाद वह टेनिस छोड़ने और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की बात भी कर रही थी।