- डीजल से भरी मालगाड़ी में आग, चार डिब्बे प्रभावित
- कोई जनहानि नहीं, लोगों को सुरक्षित निकाला गया
- चेन्नई से चलने वाली आठ ट्रेनें रद्द, पाँच ट्रेनों का रूट बदला
- आग के कारणों की जाँच जारी
समग्र समाचार सेवा
तिरुवल्लुर, तमिलनाडु 13 जुलाई –तमिलनाडु के तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। यह मालगाड़ी मणाली से तिरुपति क्षेत्र की ओर जा रही थी और उसमें डीजल से भरे टैंकर लगे हुए थे। सुबह करीब 5:30 बजे जब ट्रेन तिरुवल्लुर के पास थी, तभी इसके चार डिब्बों में आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के इलाकों से लोगों को एहतियातन खाली कराया गया।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं के घने बादल छा गए और कई किलोमीटर दूर से धुआं और लपटें दिखाई दीं। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
तिरुवल्लुर के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवास पेरुमल ने NDTV से बातचीत में बताया, “रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से स्थिति पर नियंत्रण में हैं। किसी भी व्यक्ति की जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।”
इसे भी पढ़ें : 8वें वेतन आयोग से सैलरी में होगी 34% तक की बढ़ोतरी
तमिलनाडु की अग्निशमन सेवा की प्रमुख सीमा अग्रवाल ने बताया, “चूंकि डिब्बों में डीजल था, इसलिए आग बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। हमारी अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और पूरी कोशिश कर रही हैं।”
इस हादसे की वजह से चेन्नई से चलने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। दक्षिण रेलवे ने आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और पांच ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। रेलवे अधिकारी स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हैं।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। माना जा रहा है कि डीजल की अत्यधिक ज्वलनशीलता ने आग को और भयानक रूप दे दिया।