समग्र समाचार सेवा
रांची,18 जून : राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों को पक्षियों से टकराने (बर्ड हिट) की घटनाओं से बचाने के लिए अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने नगर निगम को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में चल रही मांस-मछली की सभी खुले दुकानों को बंद कराया जाए।
एयरपोर्ट निदेशक आर.आर. मौर्या ने बताया कि मांस-मछली की दुकानों से निकलने वाले अवशेष और गंदगी की वजह से पक्षी बड़ी संख्या में आकर्षित होते हैं, जिससे विमानों को खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में इंडिगो की एक उड़ान के दौरान बर्ड हिट की घटना हुई थी, जिसमें पायलट की सूझबूझ से 165 यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
किन इलाकों में लगती हैं दुकानें?
रोजाना हिनू चौक, इपीएफओ के पास, बिरसा चौक, HEC चेकपोस्ट, स्टेशन रोड, डोरंडा बाजार, सेक्टर-2 मार्केट, सिंहमोड़, लटमा रोड सहित कई इलाकों में खुले में मांस-मछली की बिक्री होती है। यह दुकानें पक्षियों के आकर्षण का मुख्य कारण बन रही हैं।
खुले नालों को ढंकने का भी सुझाव
प्रबंधन ने पत्र में यह भी कहा है कि डोरंडा जैसे इलाकों में बहते खुले नाले और गंदा पानी भी पक्षियों को भोजन की तलाश में आकर्षित करता है। इन नालों को ढंकने की मांग भी नगर निगम से की गई है।
बर्ड हिट रोकने की तकनीक
एयरपोर्ट प्रशासन पक्षी रडार, साउंड सिस्टम, घास कटाई, पटाखे फोड़ना, शॉटगन और रनवे मॉनिटरिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता व नियंत्रण जरूरी है।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम बेहद जरूरी माना जा रहा है। नगर निगम द्वारा समय पर कार्रवाई की गई तो बर्ड हिट की घटनाओं पर काफी हद तक रोक संभव हो सकेगी।