EPFO ने बढ़ाई समय सीमा : अब 30 जून 2025 तक करें UAN एक्टिवेशन और आधार-बैंक खाते की सीडिंग, तभी मिलेगा ELI योजना का लाभ
कुमार राकेश
नई दिल्ली 5 जून :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बार फिर UAN एक्टिवेशन और बैंक खाते में आधार सीडिंग की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब कर्मचारी Employment Linked Incentive (ELI) योजना का लाभ लेने के लिए 30 जून 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
क्या है ELI योजना?
ELI योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री के पांच योजनाओं के पैकेज के हिस्से के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य देश में अगले दो वर्षों में 2 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित करना है। इस योजना के तहत 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल और अन्य अवसर उपलब्ध कराने के लिए ₹2 लाख करोड़ की केंद्रीय सहायता निर्धारित की गई है।
पहला चरण – UAN एक्टिवेशन अनिवार्य
पहले चरण में, सभी नये कर्मचारियों के लिए आधार आधारित OTP के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का एक्टिवेशन 30 नवंबर 2024 तक अनिवार्य है। इसके बाद सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए भी यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
UAN एक्टिवेशन से कर्मचारी EPFO की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ 24×7 उठा सकते हैं — जैसे PF पासबुक देखना, ऑनलाइन क्लेम करना, व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करना आदि — वह भी घर बैठे।
UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया:
- EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं
- “Activate UAN” लिंक पर क्लिक करें
- UAN, आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें
- OTP वेरिफिकेशन की सहमति दें
- “Get Authorization PIN” पर क्लिक करें
- आधार लिंक मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें
- सफलतापूर्वक एक्टिवेशन के बाद मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा
भविष्य की सुविधा – बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन
दूसरे चरण में, EPFO जल्द ही फेस-रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू करेगा, जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी होगी।