एनआईए ने सीआरपीएफ जवान को जासूसी के आरोप में दबोचा, पाकिस्तान को देता था गोपनीय जानकारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली, 26 मई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक नई दिल्ली, 26 मई: राष्ट्रीय जाँच  एजेंसी (NIA) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था।

गिरफ्तार जवान की पहचान मोती राम जाट के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, वह 2023 से ही पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर्स (PIOs) के संपर्क में था और लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अहम सूचनाएं साझा कर रहा था।

एनआईए की जांच में यह सामने आया है कि मोती राम जाट को इस काम के बदले में पाकिस्तान के एजेंटों से हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे मिल रहे थे। वह देश विरोधी तत्वों के लिए काम कर रहा था और CRPF जैसी प्रतिष्ठित संस्था के अंदर से जानकारियां बाहर भेज रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, जाट के मोबाइल और डिजिटल डिवाइसेज से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं, जिनसे उसके पाकिस्तान एजेंटों से संपर्क की पुष्टि होती है। ये सबूत जासूसी गतिविधियों को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।

एनआईए ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है और अब उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस-किस प्रकार की सूचनाएं साझा कर चुका है और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

यह गिरफ्तारी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांचने में जुट गई हैं कि क्या इस जासूसी रैकेट में अन्य सुरक्षाबलों के सदस्य भी शामिल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.