समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली 23 मई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस में हुई बिना पूर्व सूचना वाली यात्रा ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। कांग्रेस जहां इसे वंचित छात्रों से संवाद का प्रयास बता रही है, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन और बीजेपी ने इस पर तीखा विरोध जताया है।