नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का भव्य शुभारंभ, देशभर से जुटे 840 स्वयंसेवक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 मई ।
रेशीमबाग की पवित्र भूमि एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का आज सुबह महर्षि व्यास सभागार में शुभारंभ हुआ। संघ की वैचारिक धारा और राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में देशभर से 840 चुनिंदा स्वयंसेवकों ने भाग लिया है।

शुभारंभ समारोह की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब सह सरकार्यवाह एवं वर्ग के पालक अधिकारी श्री आलोक कुमार जी, सह सरकार्यवाह श्री रामदत्त चक्रधर जी, एवं वर्ग सर्वाधिकारी तथा पूर्वी उड़ीसा प्रांत के संघचालक श्री समीर कुमार मोहंती ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वर्ग का विधिवत उद्घाटन किया।

संघ के स्वयंसेवकों के लिए यह वर्ग केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मविकास, राष्ट्र समर्पण और संगठन कौशल की दीक्षा स्थली है। इस वर्ग में सम्मिलित 840 प्रतिभागी न केवल अपने-अपने प्रांतों के प्रतिनिधि हैं, बल्कि वे संघ के भावी कार्य विस्तार के ध्वजवाहक भी बनेंगे।

कार्यक्रम स्थल, डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर, राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा देता है। यहां संघ के संस्थापक की स्मृति में हो रहे इस वर्ग ने एक नई ऊर्जा का संचार किया है। उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संघ की नीतियों, राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य और सामाजिक समरसता की भावना के प्रति जागरूक किया।

सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में वर्ग में विचार प्रवाह, व्यायाम, बौद्धिक सत्रों और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन मंथन होगा। संघ की परंपरा अनुसार यह प्रशिक्षण न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक, सामाजिक और वैचारिक दृष्टि से भी कार्यकर्ताओं को समृद्ध बनाएगा।

कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निरंतर बढ़ती ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। नागपुर एक बार फिर संघ की चेतना का केंद्र बनकर पूरे देश को प्रेरणा देने जा रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.