समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,1 मई । दिल्ली की सियासत में बुधवार को एक बड़ा बयान सामने आया जब बीजेपी के दिल्ली महासचिव और झुग्गी प्रकोष्ठ प्रभारी विष्णु मित्तल ने स्पष्ट किया कि “बीजेपी हर झुग्गी में विकास करेगी, चाहे वहाँ बीजेपी का विधायक हो या न हो।”
सदर विधानसभा की तालीवालन झुग्गी में लोगों की समस्याएं जानने पहुँचे मित्तल ने यह दो टूक ऐलान किया। उन्होंने झुग्गीवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान समय पर होगा, चाहे वह पानी की हो, बिजली की हो या सीवर की।
विष्णु मित्तल ने कहा, “हम सदर विधानसभा सीट भले ही हार गए हों, लेकिन दिल्ली की सत्ता आज बीजेपी के हाथ में है और हम दिल्ली की हर गली, हर झुग्गी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।”
इस संवाद में बीजेपी के सदर विधानसभा प्रत्याशी मनोज जिंदल और ज़िला महासचिव राजा खारी भी मौजूद रहे। पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी इलाके का दौरा कर लोगों की परेशानियां सुनीं।
विष्णु मित्तल के इस बयान ने उन हजारों झुग्गीवासियों में उम्मीद जगा दी है, जो अब तक यह मान बैठे थे कि हारने वाले क्षेत्र में सरकार का ध्यान नहीं जाएगा। मित्तल के इस रुख ने सियासत से परे जनसेवा का संदेश दिया है।
क्या दिल्ली की राजनीति अब ‘वोट बैंक’ से आगे बढ़कर ‘विकास बैंक’ की ओर बढ़ रही है? क्या विपक्षी दल इस घोषणा को सिर्फ बयानबाज़ी कहकर खारिज करेंगे या झुग्गियों में वाकई कुछ बदलेगा?
दिल्ली की ज़मीनी राजनीति में ये बयान बड़ा असर छोड़ सकता है — क्योंकि अब सवाल सिर्फ सत्ता का नहीं, संकल्प का है।