समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को ग़म और ग़ुस्से में डाल दिया है। इसी हमले की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 अप्रैल 2025 को जम्मू में विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया है।
यह सत्र सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें राज्य की सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों की रोकथाम, और हमले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। उपराज्यपाल ने यह सत्र जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के अंतर्गत प्राप्त संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए बुलाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम में पर्यटको पर हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा की सहयोगी शाखा “द रेजिस्टेंस फ्रंट” द्वारा अंजाम दिया गया था। हमले के बाद से पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराई है।
इस विशेष सत्र में राज्य सरकार, विभिन्न राजनीतिक दलों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस सत्र में ठोस निर्णय लिए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके। यह सत्र सिर्फ़ चर्चा नहीं, एक संकल्प होगा, आतंक के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने का।