भारत वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में बनाएगा और मज़बूत पकड़: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मनसेर में VVDN की अत्याधुनिक SMT लाइन और मैकेनिकल इनोवेशन पार्क का उद्घाटन, नई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट निर्माण योजना की घोषणा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अप्रैल। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को हरियाणा के मनसेर स्थित VVDN टेक्नोलॉजीज के इनोवेशन पार्क में देश की अब तक की सबसे बड़ी SMT लाइन और मैकेनिकल इनोवेशन पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने नई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट निर्माण योजना (New Electronics Component Manufacturing Scheme) की भी जानकारी दी, जिसे हाल ही में कैबिनेट से मंज़ूरी मिली है।