सज्जनगढ़ (सातारा), 12 अप्रैल 2025 | हनुमान जयंती के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के सातारा जिले में स्थित ऐतिहासिक सज्जनगढ़ किले पर एक भव्य धार्मिक एवं राष्ट्रप्रेरक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह स्थल समर्थ रामदास स्वामी जी की तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध है। इस विशेष कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आलोक कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।