समग्र समाचार सेवा
बनासकांठा,1 अप्रैल। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 17 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।