समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 मार्च। हैदराबाद में 15 से 17 मार्च, 2025 तक आयोजित “दक्षिणापथ: युगों की यात्रा – भारत की महिमा” राष्ट्रीय संगोष्ठी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव का अनुपम संगम साबित हुई। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना (ABISY) और इतिहास संकलन समिति (भारतीय), तेलंगाना राज्य के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन ने प्राचीन दक्षिणापथ की समृद्ध विरासत को पुनः प्रतिष्ठित किया।