समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया वियतनाम यात्राओं को लेकर राजनीतिक और मीडिया हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। उनकी ये लगातार यात्राएं, जिनकी सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई, कई अटकलों और संदेहों को जन्म दे रही हैं। सवाल यह है कि आखिर वियतनाम ही क्यों? क्या इन दौरों के पीछे कोई गुप्त संबंध, व्यवसायिक हित या पारिवारिक कनेक्शन छिपे हुए हैं? इन अज्ञात पहलुओं को लेकर अब जवाब मांगने की आवाजें उठ रही हैं।