समग्र समाचार सेवा
शिलॉन्ग,19 मार्च। नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एन इ एच यू ) में नेतृत्व संकट गहराता जा रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न हितधारकों ने शिक्षा मंत्रालय से मांग की है कि वरिष्ठतम प्रोफेसर को कार्यवाहक कुलपति (VC) के रूप में तत्काल नियुक्त किया जाए। यह मांग मौजूदा कुलपति प्रो. प्रभा शंकर शुक्ला के 135 दिनों की लंबी अनुपस्थिति के चलते उठी है, जिससे विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।