समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18 फरवरी। भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार गौहर रिजवी ने हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के आपसी सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान गौहर रिजवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बांग्लादेश की धरती से भारत को कोई खतरा नहीं होने दिया जाएगा।