समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12 फरवरी। आज प्रातःकाल, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बिलावली झोन उद्यान में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी उपस्थित होकर उपाध्याय जी के योगदान को याद किया और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।