समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12 फरवरी। दिल्ली में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में उथल-पुथल मची हुई है। खासकर पंजाब में, जहां पार्टी के भविष्य को लेकर नए सियासी समीकरण बनने लगे हैं। ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए वे भगवंत मान को अयोग्य ठहराकर उन्हें पद से हटाने की योजना बना रहे हैं।