समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल कर लिया। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा, क्योंकि पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज और संदीप दीक्षित जैसे दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए। हालांकि, कालकाजी से AAP की CM उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने जीत दर्ज की।