समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,6 जनवरी। पटना, बिहार: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की गिरफ्तारी के बाद पटना में राजनीति गरमाई हुई है। पीके को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और समाज के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिक्रिया मिल रही है। खासतौर पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों का आंदोलन तेज हो गया है, जो लंबे समय से आयोग की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे।