झांसी मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसा: NICU में आग लगने से 10 नवजात जिंदा जले, 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर बचाया गया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें न्यूबॉर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत हो गई। हादसे के समय वार्ड में कुल 47 नवजात भर्ती थे, जिनमें से 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर बचा लिया गया। यह घटना शुक्रवार रात की है और पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।