समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात हुई दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। न्यूबॉर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में लगी आग से 10 नवजात शिशुओं की जान चली गई, जबकि 37 बच्चों को बचा लिया गया। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।