समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (DGP) की तैनाती के नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में डीजीपी नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर एक नई नियमावली तैयार की है, जिसे हाल ही में योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस नियमावली के तहत अब डीजीपी का चयन यूपी राज्य में ही किया जाएगा, और इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी, तेज, और राज्य की आवश्यकताओं के अनुसार बनाना है।