‘कनाडा की राजनीति में चरमपंथी ताकतों को मिल रही जगह, भारतीय राजनयिकों की निगरानी स्वीकार्य नहीं’: जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5 नवम्बर। भारत और कनाडा के संबंधों में बीते कुछ समय से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस तनाव के पीछे का प्रमुख कारण कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी ताकतों का बढ़ता प्रभाव और उनकी गतिविधियाँ हैं, जिन पर भारत ने कई बार अपनी चिंता जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा की राजनीति में चरमपंथी ताकतों का बढ़ता दखल बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही, उन्होंने कनाडा में भारतीय राजनयिकों की कथित निगरानी पर भी कड़ी आपत्ति जताई।