हमीरपुर में दो पत्रकारों को नग्न कर पिटाई और पेशाब पिलाने का आरोप, अखिलेश यादव और कांग्रेस का भाजपा पर हमला
समग्र समाचार सेवा
उत्तर प्रदेश, 3 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी द्वारा दो पत्रकारों को नग्न कर पिटाई और जबरन पेशाब पिलाने का गंभीर मामला सामने आया है। दावा है कि इन पत्रकारों, अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा, ने नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, जिसके बाद उनके साथ यह बर्बरता की गई।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। अखिलेश ने कहा, “भाजपा राज में पत्रकारों पर हत्या, दबाव, एफआईआर, और अपमानजनक व्यवहार के जरिए उनके ‘मनोबल का एनकाउंटर’ करने के हर संभव तरीके अपनाए जा रहे हैं। मीडिया को अब खुलकर कहना चाहिए: नहीं चाहिए भाजपा।”
यूपी कांग्रेस ने इस घटना को तालिबानी रवैया करार देते हुए कहा कि पत्रकारों ने नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था, जिससे नाराज होकर भाजपा नेता ने अपने गुंडों से उन पर हमला करवाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीड़ित पत्रकारों को नग्न कर पीटा गया, उन्हें पेशाब पिलाई गई, और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में उल्टा इन पत्रकारों पर ही केस दर्ज कर दिया गया।
कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या भाजपा संविधान को खत्म कर तालिबानी शासन लाना चाहती है? सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर अपने संरक्षित गुंडों के जरिये हमले करवा रही है, और मुख्यमंत्री की चुप्पी इस पर उनकी मूक सहमति का संकेत दे रही है।”
इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा और लोकतंत्र की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।