Cancelled Trains: चक्रवाती तूफान के बीच रेलवे अलर्ट, तेजस-राजधानी समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 अक्टूबर। भारत के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसमें प्रमुख ट्रेनों में तेजस एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने इस चक्रवात के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे ने पहले से अलर्ट जारी कर दिया था और अब स्थिति के अनुसार ट्रेनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई गई है।