समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में एक बयान देकर बिहार की राजनीति में जातिवाद के मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखी है। उन्होंने कहा कि जो लोग जाति के नाम पर नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं, उनके लिए बिहार में कोई जगह नहीं है। पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए जातिगत भेदभाव और नफरत की राजनीति से ऊपर उठना जरूरी है। उनका मानना है कि राजनीति को जाति की संकीर्ण सोच से हटाकर विकास और समावेशिता पर केंद्रित करना चाहिए।