समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9 अक्टूबर। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक, जो 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी, के फैसले आज सार्वजनिक किए गए हैं। आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखते हुए इसे 6.50% पर बरकरार रखने का निर्णय लिया है। यह लगातार चौथी बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।