समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति-पत्नी ने ‘थेरेपी’ के जरिए लोगों को फिर से जवान करने का झांसा देकर करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की। इस धोखाधड़ी के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों को सतर्क कर दिया है कि कैसे फर्जी इलाज और झूठे दावों के जरिए उनके साथ ठगी की जा सकती है।