महाराष्ट्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी: देशभर में आक्रोश, बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अगस्त। महाराष्ट्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली इन दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के इस मामले ने न केवल स्थानीय समुदाय को आक्रोशित किया है, बल्कि देशभर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हम अपने बच्चों को इस तरह की घृणित घटनाओं से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।