केंद्र बोला-डॉक्टरों पर हमले के 6 घंटे में FIR हो

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली,16अगस्त। देशभर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया आदेश जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि मेडिकल संस्थानों को हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के 6 घंटे के अंदर ही FIR दर्ज करानी होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले और 14 अगस्त को इसी कॉलेज में हुई हिंसा मामले को लेकर लिया है।

महिला हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा की मांग कर रहे देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का आज 7वां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हो गई हैं।

पश्चिम बंगाल की भाजपा यूनिट भी बंगाल के हर जिले में आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। CM ममता बनर्जी भी दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर आज कोलकाता में रैली निकालेंगी।

रेप केस-हड़ताल को लेकर आज के अपडेट्स

  • 14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
  • CBI ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे।
  • आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी CBI आज पूछताछ कर सकती है। घटना का विरोध होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
  • आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।

IMA का देशभर में 24 घंटे हड़ताल का ऐलान
कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। IMA ने कहा- 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.