समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जुलाई। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरती सेहत को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी आड़े हाथ लिया। सुशील गुप्ता ने कहा, “मैं खास तौर पर बताना चाहता हूं कि कैसे मोदी की तानाशाह सरकार अरविंद केजरीवाल पर अत्याचार कर रही है। 3 जून से 7 जुलाई के बीच अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 50 से नीचे चला गया है और ऐसा 34 बार हुआ है। जबकि शुगर लेवल बढ़ना खतरनाक है, शुगर लेवल कम होना भी बहुत खतरनाक है।”
हरियाणा पार्टी अध्यक्ष ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “वो इस मामले में विशेषज्ञ नहीं हैं। उपराज्यपाल का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अपना शुगर लेवल कम कर रहे हैं, इसका क्या मतलब है?” गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल का यह बयान गैरजिम्मेदाराना है और उनकी सेहत के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
जेल में केजरीवाल की स्थिति गंभीर
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार मामले में अभी भी जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका शुगर लेवल लगातार नीचे गिर रहा है और वह कोमा में भी जा सकते हैं।
इंडिया ब्लॉक की योजना
इस बीच, सीएम केजरीवाल के समर्थन और बीजेपी के विरोध में इंडिया ब्लॉक के नेता 30 जुलाई को सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित करने को लेकर इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को एक रैली निकालेगी।
संदीप पाठक ने बताया कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है। यह बेहद ही चिंताजनक है। उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर लाखों-करोड़ों लोग परेशान हैं, लेकिन भाजपा और एलजी इस बात को नहीं समझ रहे हैं। भाजपा के एलजी साहब से मैं बेहद ही सम्मानपूर्वक कहना चाहूंगा कि आपको इस विषय का कोई ज्ञान नहीं है, इसके बावजूद आप लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
30 जुलाई को जंतर मंतर पर प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने आगे कहा कि “इस गंभीर स्थिति के विरोध में इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर मंतर पर हल्ला बोल करेगी।” संदीप पाठक ने कहा कि “केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर जनता में गहरी चिंता है, लेकिन भाजपा और उपराज्यपाल इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।”
जनता से अपील
अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से जनता से अपील की गई है कि वे इस मुद्दे पर जागरूक रहें और सरकार पर दबाव बनाए रखें ताकि मुख्यमंत्री की सेहत के साथ कोई और खिलवाड़ न हो।
अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत और इसे लेकर आम आदमी पार्टी की चिंताओं ने दिल्ली के राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि 30 जुलाई को होने वाली रैली और प्रदर्शन के बाद इस मुद्दे पर सरकार का क्या रुख होता है।
#WATCH | AAP Haryana President Sushil Gupta says, "I want to specifically tell how Modi's dictator government is oppressing Arvind Kejriwal. Between 3 June and 7 July, Arvind Kejriwal's sugar level has gone below 50 and this has happened 34 times. While increasing sugar levels is… pic.twitter.com/GLlxUZvbgb
— ANI (@ANI) July 26, 2024