कम नही हो रही है सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, सीबीआई मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जून। दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस केस में आज उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केजरीवाल के वकील की दलील सुनने के बाद अदालत ने सीएम की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा.

26 जून को सीबीआई ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही थी. जांच एजेंसी ने उन्हें 26 जून को अरेस्ट कर लिया था, इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. अब शनिवार को मुख्यमंत्री की 14 दिन की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. विशेष न्यायाधीश सुनयना शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को जेल भेजने के अनुरोध वाली याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा.

काल्पनिक कहानियां अदालत में नहीं टिकतीं: संजय सिंह
सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. शनिवार को मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाह वाली सरकार ने सीएम को अलग-अलग झूठे मामलों में फंसा जेल में रखा है. संजय सिंह ने कहा कि ईडी कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में जमानत की कार्यवाही से पहले सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई जेम्स बॉन्ड की कल्पनाओं को दोहरा रही है, ऐसी काल्पनिक कहानियां अदालत के सामने नहीं टिकतीं.

सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन
शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना समेत 22 राज्यों में भाजपा मुख्यालय पर ‘आप’ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.