समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच जल मंत्री आतिशी 21 जून से भूख हड़ताल पर थीं, लेकिन रात में उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सेहत बिगड़ने के बाद अब उन्होंने भूख हड़ताल खत्म कर दी है.
पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप सांसद आतिशी ने तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने के बाद मंगलवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी. आतिशी ने 21 जून को दिल्ली जल संकट के बीच हरियाणा सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करते हुए अपनी भूख हड़ताल शुरू की थी.
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि जब से उन्होंने हड़ताल शुरू की है, राज्य की बीजेपी सरकार ने दिल्ली को पानी की आपूर्ति कम कर दी है.