केजरीवाल को नहीं मिली राहत; राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जून। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है. बुधवार (19 जून) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को अब 3 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के साथ ही उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में आज पेश किया गया था.

अरविंद केजरीवाल के साथ इस मामले में आरोपी माने जाने वाले विनोद चौहान को भी पेश किया गया था. जिसके बाद दोनों की न्यायिक हिरासत को 3 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया. आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च 2024 को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली थी. जिसके बाद उन्हें फिर जेल जाना पड़ा.

https://x.com/ANI/status/1803351548887703631?ref_src=twsrc%5Etfw

ASG बोले अरविंद केजरीवाल ने AAP के लिए फंड मांगा
कोर्ट की सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से पेश ASG एसवी राजू ने कहा कि सीएम केजरीवाल को CBI ने गिरफ्तार नहीं किया गया है, ये मामला ED का है. इसके आगे सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल PMLA के तहत आरोपी हो सकते हैं. इसके अलावा उनपर CBI का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के लिए रिश्वत की मांग की थी, उन्होंने करीब 100 करोड़ रिश्वत मांगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.