समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान से पूर्व परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं. सपा और कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता. कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय एक परिवार को देना चाहती है.’
उन्होंने कहा, ‘जो जिंदादिली मैंने प्रयागराज के लोगों में देखी है, वह कम ही देखने को मिलती है. आज भारत का भी यही मिजाज है. हर देश प्रेमी इससे खुश है. सपा, कांग्रेस और ‘इंडिया’ के घटक दलों को भारत का गौरव गान हजम नहीं होता.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इनका (‘इंडिया’ के घटक दलों का) एजेंडा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू करना, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को रद्द करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून निरस्त करना. क्या ये सब करने के लिए आप सपा और कांग्रेस वालों को एक भी वोट देंगे?’
उन्होंने कहा, ‘इस बार का यह चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी. आज भारत की पहचान कैसे होती है? भारत की पहचान अब एक्सप्रेसवे, बुनियादी ढांचे से होती है. बड़े-बड़े देश कहते हैं कि भारत की डिजिटल प्रौद्योगिकी हमें भी चाहिए.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत का कोना-कोना इस बात की गवाही देता है कि ‘इंडिया’ के सहयोगी दलों से विकास नहीं हो सकता. प्रयागराज के कुम्भ का ही उदाहरण देखें तो सपा की सरकार में भगदड़ मच जाती थी, लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी. हर तरफ अव्यवस्था रहती थी, क्योंकि उन्हें कुम्भ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता रही है. अगर कुम्भ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए तो उनका वोट बैंक नाराज न जाए, इस बात का उन्हें भय रहता था.’