दूसरे दिन 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रांची,15 मई। दूसरे दिन छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आलमगीर आलम 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे।जिसके बाद ईडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी। 35 करोड़ रूपए की बरामदगी के मामले में ईडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्हें बुधवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले मंगलवार को भी आलमगीर आलम दिन के 10:45 बजे हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे उनके आप्त सचिव संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर के बारे में पूछताछ की थी।

मंत्री आलमगीर आलम ने ईडी को कहा कि उन्हें निजी सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी। जहांगीर गलत कार्यों में लिप्त था, इसकी भी जानकारी नहीं थी। इसके अलावा विभाग में हो रही कमीशनखोरी के बारे में भी उन्हें नहीं पता।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.