समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8मई। लोकसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने बसपा को तगड़ा झटका दिया है। होशियारपुर से पार्टी के प्रत्याशी राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
सीएम भगवंत मान ने उनका स्वागत किया। सोमन ने कहा कि आप सरकार हर गरीब को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का नेक काम कर रही है।
बता दें कि राकेश कुमार सोमन पंडोरी बाबा दास गांव के रहने वाले है और वह रियल स्टेट कारोबारी और समाजसेवी भी है। राकेश के पिता तरसेम लाल मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस से बतौर डिप्टी डायरेक्टर रिटायर हैं। सोमन की स्कूलिंग गांव पंडोरी बाबा दास और आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन परिसर के केंद्रीय विद्यालय से हुई है। 12वीं की पढ़ाई जालंधर से की है। वहीं, 1996 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बीए करने के बाद मोहाली में ही रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ गए। सोमन बचपन से ही बसपा के जुड़े हुए हैं।