सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो मैसेज, पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, यहां देखें वीडियो………

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7मई। आम चुनाव के तीसरे चरण में 93 लोकसभा क्षेत्रों में आज यानि मंगलवार (7 मई) को 17 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुन लिया. बता दें कि मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई, इनमें बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे- प्रमुख राज्य शामिल हैं. इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक वीडियो शेयर किया है…जिसमें देश की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करती नज़र आई.

उन्होंने कहा- आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नीयत की वजह से है. सोनिया गांधी ने कहा भाजपा का ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है.

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा- उनकी पार्टी और उन्होंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और ‘इंडिया गठबंधन’ संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं.

दरअसल, लोकसभा चुनाव-2024 में कांग्रेस के लिए चुनौती बढ़ी हुई हैं, क्योंकि पार्टी के केंद्र में स्‍थापित गांधी परिवार ही ‘पार्टी की परिपाटी’ तोड़ते हुए दिख रहा है. हालांकि भाजपा को तीसरी बार सत्‍ता में काबिज होने से रोकने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ बना हैं, लेकिन चुनावी मैदान ये कांग्रेस के लिए चक्रव्‍यूह साबित होता हुआ दिख रहा है, जिसके केंद्र में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यानि पूरा गांधी परिवार ही नज़र आ रहा है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.