जहां दर्शक नहीं पहुंच पाते वहां पहुंचीं राष्ट्रपति

महामहिम राष्ट्रपति ने किये प्रभु श्रीराम लला के गर्भगृह के दर्शन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अयोध्या, 2मई। वर्ग विशेष का होने के कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित न किए जाने की बात कहने वालों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बड़ा ही करारा जवाब दिया है। देश की प्रथम नागरिक को श्रीराम लला के विग्रह के समीप तक पहुंचने का अवसर मिला है। यहां तक प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रधानमंत्री के अलावा अर्चक ही पहुंचते रहे हैं।

समझा जा रहा है कि राहुल गांधी की ओर से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को प्राणप्रतिष्ठा में न बुलाए जाने की जो बात कही गई थी और इसका कारण उनका एक वर्ग विशेष का होना बताया था। यद्यपि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री श्री चम्पतराय ने इस पर बहुत कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अब राष्ट्रपति के आगमन पर तीर्थ क्षेत्र ने इसका व्यवहारिक रुप से मुंहतोड़ जवाब आज अलग हीतरीके से दिया। राष्ट्रपति को विशेष व्यवस्था के तहत गर्भगृह में श्री विग्रह के समीप तक जाने को मिला जहां केवल अर्चक ही पहुंचते हैं और प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रधानमंत्री पहुंचे थे । आज अयोध्या पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने हनुमान गढ़ी में बजरंग बली का दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात वे पुण्य सलिला सरयू तट पहुंचीं और विधि-विधान पूर्वक अनुष्ठान के बाद महाआरती में सम्मिलित हुईं। इसके बाद उन्होंने श्रीराम लला का दर्शन किया और कुबेर टीला भी गईं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.