समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अप्रैल। गुरुवार (25 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की. इस दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने इटली के पुगलिया में जून के महीने मेंं होने जा रहे जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी को धन्यवाद कहा. फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी और इटली के लोगों को इटली के मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ‘X’ पर ट्विट करते हुए दी.
इसके अलावा इस बातचीत के दौरान दोनों ही देशों के प्रधान मंत्रियों ने भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण परिणामों पर चर्चा की. इसके अलावा इटली की अध्यक्षता में आगामी G7 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल साउथ को समर्थन देने को लेकर विचार-विमर्श किया. इसके अलावा आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री मेलोनी और इटली के लोगों को शुभकामना दीं.
गुरुवार (25 अप्रैल) को विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जी7 बैठक इटली में होनी है. भारत को इसका न्यौता मिला है पर इस समय ये मामला विचाराधीन है. इसके अलावा उन्होंने कहा अभी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं हैं जब साझा करने के लिए अधिक विवरण होंगे. आपको बता दे कि जी7 शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून 2024 को इटली में आयोजित किया जाएगा.