‘यूपी में दो शहजादों की जोड़ी को…’ पीएम मोदी ने यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर राहुल-अखिलेश पर कसा तंज
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच हुए गठबंधन को लेकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के बीच गठबंधन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में एक बार फिर ‘दो शहजादों की जोड़ी’ की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसका पहले ही rejection हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर वोट मांगने निकल पड़ते हैं और हमारी आस्था पर चोट करते हैं.
‘सच्चे यदुवंशी हैं तो…’
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे कोई पूजा करने वाली चीज है ही नहीं. सपा पर हमला करते हुऐ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अगर सच्चे यदुवंशी हैं तो कांग्रेस के साथ कैसे बैठ सकते हैं. यूपी के लोग गुंडाराज का वो दौर कभी नहीं भूल सकते हैं. आये दिन दंगे होते थे, लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ता था. मकान बिकाऊ है पोस्टर लगाने पड़ते थे. यूपी को ऐसे अपराधियों से योगी जी ने मुक्ति दिलाई है.
‘भारत माता की जय बोलने में तकलीफ’
उन्होंने कहा कि यहां जो कांग्रेस के प्रत्याशी थे उन्हें भारत माता की जय बोलने में तकलीफ थी. सपा-कांग्रेस दोनों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रण ठुकरा दिया. जो जीवनभर बाबरी का केस लड़ते थे वो प्राण प्रतिष्ठा में आ गए. ये लोग उनसे भी गए गुजरे निकले. राम मंदिर और सनातन आस्था को गाली दे रहे हैं. राम जी का जब सूर्य तिलक हुआ तो ये लोग कहते हैं कि राम भक्त पांखडी हैं इंडिया गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं.
‘आपने सपा-बसपा की सरकारें भी देखीं’
PM ने कहा कि जिन लोगों ने सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकार देखी है वो योगी जी की सरकार देख लें. पहले किसानों को गन्ना भुगतान के लिये परेशान किया जाता था. जब सपा की सरकार थी तो अमरोहा के किसानों को गन्ने का भुगतान 500 करोड़ दिया था, मगर अब 1500 करोड़ दिया है. पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दौर में अमरोहा की पहचान पिछड़े जिलों मे होती थी, अब यूपी की पहचान एक्सप्रेवे से होती है. अभी यूपी और देश को बहुत आगे लेकर जाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अमरोहा की ढोलक को GI टैग देखकर पूरी दुनिया में ख्याति दिलाई है. आज अमरोहा की एक ही थाप है, कमल छाप.. अमरोहा का एक ही स्वर है, फिर एक बार मोदी सरकार. अमरोहा ढोलक ही नहीं देश का डंका भी बजाता.
यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसका पहले ही rejection हो चुका है।
हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं।
अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका… pic.twitter.com/k5ZQcG42tD
— BJP (@BJP4India) April 19, 2024