समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अप्रैल। चुनाव प्रचार के दौरान हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत ने पीएम मोदी को श्रीराम का अंश बताया है. कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की जो चिंगारी जलाई है, वो चिंगारी आग बन चुकी है. मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है, मैं और हम सब पीएम मोदी के मकसद के लिए लड़ रहे हैं.
कंगना रनौत ने कहा कि ये सही बात है कि 2014 में जो चेतना की चिंगारी दुनिया में और खासकर देश में जली है, जो हिंदू राष्ट्र की चिंगारी, जो चिंगारी सनातन धर्म की है, वो चिंगारी पीएम मोदी की वजह से है. ये चिंगारी नरेंद्र मोदी ने जगाई है. ये चिंगारी आज आग बन चुकी है. मैं कहती हूँ कि पीएम मोदी श्रीराम के चरित्र का अंश हैं. पीएम मोदी में वही करुणा, दया, त्याग, परिश्रम और वही संयम है.
कंगना रनौत ने कहा कि अगर आप सब राम की सेना है और उसमें मैं भी रामसेतु की एक गिलहरी हूं. किसी का भी सहयोग इस पार्टी के लिए कम नहीं है. आप और मैं… हम सब का कोई अस्तित्व होना ही नहीं चाहिए. हम सब नरेंद्र मोदी हैं. हम सब नरेंद्र मोदी की चेतना, त्याग का एक अंश हैं. हम लोग लड़ेंगे तो सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे, उनका जो मकसद है, उसके लिए लड़ेंगे.
आज के बाद मेरा कोई अस्तित्व नहीं है. मैं भूल चुकी हूं कि आगे पीछे लोग मेरी कितनी सेवायें करते थे, घूमते थे. मैं कितनी बड़ी एक्ट्रेस थी. मैं सब भूल चुकी हूं. एक ही अस्तित्व है और वो है भारतीय जनता पार्टी. आप सब मैं हूँ और मैं आप सब हूँ. हम लोग एक हैं और हम लोगों में कोई भी असमानता नहीं है. इसी मकसद के लिए हम लोग जुड़े हैं. कांग्रेस ने अब तक मंडी से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इससे पहले ही कांग्रेस के अधर्मी काम और कपटी राजनीति शुरू हो गई है.