समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता राजकुमार आनंद ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. राजकुमार आंनद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में राजकुमार आनंद के घर पर ईडी की रेड पड़ी थी.
उन्होंने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद दोनों से इस्तीफा दिया है. 2020 में राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटेल नगर से विधायक बने थे.
भ्रष्टाचार को लेकर AAP पर खड़े किए सवाल
उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर बहुत व्यथित हूं. राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है. ऐसे में इस सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.