पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा की, जानिए किसे कहां से टिकट मिला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अप्रैल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 3 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, कांग्रेस ने बनगांव से प्रदीप बिस्वास, उलुबेरिया से अज़हर मोलिक और घाटल से पापिया चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है.
बता दें कि इस बार देशभर में 7 फेजों में लोकसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 4 जून, 2024 को परिणाम घोषित होंगे. बात करें पश्चिम बंगाल की तो यहां की 42 लोकसभी सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में कूच बिहार अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी की सीटें शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट सीट पर वोट डाले जाएंगे.

तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी…इस दौरान मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान होगा. वहीं चौथे चरण यानि 13 मई में बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, भोलपुर और बीरभूम में वोटिंग होगी.

कितने चरणों में कहां-कहां वोट डाले जाएंगे?
वहीं पांचवें चरण की वोटिंग में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग शामिल हैं…यहां 20 मई को मतदान होगा. छठे चरण में (25 मई) तामलुक, कांठी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णपुर में मतदान होगा. जबकि सातवें यानि आखिरी चरण 1 जून में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में वोटिंग होगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.