समग्र समाचार सेवा
मंडी,03अप्रैल। आगमी लोकसभा चुनाव के लिए ‘चुनावी प्रचार’ की जंग तेज हो गई है। इस बीच फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत चुनाव प्रचार में जुट गई है। प्रचार के बीच ही कंगना रनौत का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती नज़र आ रही हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना जमीन पर बैठकर आम लोगों की तरफ लंच कर रही है। अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कंगना के फैंन उन्हें चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दे रहे हैं। इससे पहले सोमवार को कंगना रनौत ने इंदिरा मार्केट में नमो टी स्टॉल में भाग लिया था और लोगों को चाय बांटी थी।
हिमाचल में मतदान कब?
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभ सीटों- कांगड़ा, मंडी, शिमला और हमीरपुर में एक चरण में 1 जून, 2024 को मतदान होंगे और 4 जून को रिजल्ट आएगा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हिमाचल के चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। लेकिन इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
#WATCH | Mandi BJP candidate Kangana Ranaut has lunch with party workers at Shivabadar in Mandi, Himachal Pradesh
She is contesting from Mandi Lok Sabha seat. State to vote on 1st June. pic.twitter.com/IRMgOqaKsu
— ANI (@ANI) April 2, 2024