मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने भीमाकाली मंदिर में की पूजा- अर्चना, यहां देखें वीडियो
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,01अप्रैल। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में भीमाकाली मंदिर में पूजा- अर्चना की। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेय़र की जा रही है। वीडियो में कंगना मंदिर में आशीर्वाद लेती नजर आईं।
इस दौरान कंगना ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘लोकतंत्र की हत्या’ वाले बयान पर कहा कि अगर लोकतंत्र की हत्या हो रही है, तो हम किसकी तैयारी कर रहे हैं? लोगों को प्रभावित करना, उनसे समर्थन के लिए अनुरोध करना, उनका विश्वास और आपके लिए समर्थन, और उनका आपके साथ गठबंधन क्या ये सब लोकतंत्र की हत्या है? यह लोकतंत्र की नहीं बल्कि लोकतंत्र की ही हत्या है। शायद उन्हें लोकतंत्र की परिभाषा नहीं पता है।
बता दें कि मंडी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही कंगना पर विपक्षी दलों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दिया था।
#WATCH | BJP candidate Kangana Ranaut offers prayers at Bhimakali Temple in Himachal Pradesh's Mandi pic.twitter.com/MtDwZqS2nP
— ANI (@ANI) April 1, 2024